Present Tense में Be का स्वरुप - Is, Am, Are होता है।
Is का अर्थ - है ,होता है ,
Are का अर्थ - है ,हो ,होते है
Am का अर्थ - हूँ
जब वाक्य के अंत में मुख्या क्रिया के रूप में है , हु ,हो इत्यादि शब्द आ जाता है तो इसका अनुबाद करते समय is am are का प्रयोग करते है।
Affirmative sentences
Rules
1- He She it और singular noun के साथ is का प्रयोग करते है।
2- You We They और plural noun के साथ Are का प्रयोग करते है।
3- I के साथ Am का प्रयोग करते है।
Examples
1 -वह चालाक है। He is clever .
2-वह सुन्दर है। She is beautiful .
3-हम बुरे है। We are bad.
4- वे यहाँ है। They are here.
5- तुम मेरे मित्र हो। you are My friend .
6-सोहन और मोहन भाई है। Sohan and Mohan are brothers.
Note ----she का प्रयोग स्त्री के लिए होता है।
He का प्रयोग पुरुष के लिए होता है।
NEGATIVE SENTENCES
Is Am Are के बाद Not का प्रयोग करते है
जैसे
मैं चोर नहीं हु। I am not thief .
तुम बीमार नहीं हो। you are not ill .
वह दुखी नहीं है। He is not sad .
INTERROGATIVE SENTENCES
First Type
प्रश्ननवाचक वाक्य दो प्रकार के होते है
1- Helping verb से शुरू होने वाले
2- QW (Question Word ) से शुरू होने वाले
Helping verb ( is ,am, are , was, were , has, have , had , will , shall ,do does , did ) etc .
Question Word ( why, when, where, who, what, which, How Many, How Much, whose, whom ) etc.
1- Helping verb से शुरू होने वाले प्रश्ननवाचक वाक्य
Rules
जब वाक्य के प्रारम्भ में क्या शब्द आ जाता है तो उसका अनुवाद करते समय कर्त्ता के अनुसार Helping Verb से शुरू करते है।
जैसे
क्या राम गरीब है ? Is Ram poor ?
.क्या हम धनी है ? Are we rich ?
क्या वे डाक्टर है ? Are they doctor ?
क्या सूर्य गर्म है ? Is sun hot ?
INTERROGATIVE SENTENCES
Second Type
Rules
जब वाक्य के बीच में प्रश्ननवाचक शब्द आ जाता है तो उसका अनुवाद करते समय सबसे पहले प्रश्ननवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखते है।
Examples
तुम कौन हो ? Who are you ?
तुम उदास क्यों हो ? Why are you sad ?
तुम्हारी गाय कहाँ है ? Where is your cow ?
वे यहाँ क्यों है ? Why are they here ?
मेरा घर कहाँ है Where is my house ?
Why negative sentence is wrong.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएं