Past Tense में Be का स्वरुप - was, were होता है।
was का अर्थ - था , थी, होता था '
were का अर्थ -थे ,थी, होते थे
जब वाक्य के अंत में मुख्य क्रिया के रूप में था, थी ,थे इत्यादि शब्द आ जाता है तो इसका अनुवाद करते समय was /were का प्रयोग करते है।
AFFIRMATIVE SENTENCES
Rules
1- He She it , I और singular noun के साथ was का प्रयोग करते है।
2- You We They और plural noun के साथ were का प्रयोग करते है।
Examples
1 -वह चालक था । He was clever .
2-वह सुन्दर थी । She was beautiful .
3-हम बुरे थे । We were bad.
4- वे यहाँ थे । They were here.
5- तुम मेरे मित्र थे । you were my friend .
6-सोहन और मोहन भाई थे । Sohan and Mohan were brothers.
Note ----she का प्रयोग स्त्री के लिए होता है।
He का प्रयोग पुरुष के लिए होता है।
NEGATIVE SENTENCES
Wsa /Were के बाद Not का प्रयोग करते है
जैसे
मैं चोर नहीं था । I was not thief .
तुम बीमार नहीं थे । you were not ill .
वह दुखी नहीं था । He was not sad .
INTERRATIVE SENTENCES OG
First Type
प्रश्ननवाचक वाक्य दो प्रकार के होते है
1- Helping verb से शुरू होने वाले
2- QW (Question Word ) से शुरू होने वाले
Helping verb ( is ,am, are , was, were , has, have , had , will , shall ,do does , did ) etc .
Question Word ( why, when, where, who, what, which, How Many, How Much, whose, whom ) etc.
1- Helping verb से शुरू होने वाले प्रश्ननवाचक वाक्य
Rules
जब वाक्य के प्रारम्भ में क्या शब्द आ जाता है तो उसका अनुवाद करते समय कर्त्ता के अनुसार Helping Verb से शुरू करते है।
जैसे
क्या राम गरीब था ? Was Ram poor ?
.क्या हम धनी थे ? Were we rich ?
क्या वे डाक्टर थे ? Were they doctor ?
क्या सूर्य गर्म था ? Was sun hot ?
INTERROGATIVE SENTENCES
Second Type Rules
जब वाक्य के बीच में प्रश्ननवाचक शब्द आ जाता है तो उसका अनुवाद करते समय सबसे पहले प्रश्ननवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखते है।
Examples
तुम कौन थे ? Who were you ?
तुम उदास क्यों थे ? Why were you sad ?
तुम्हारी गाय कहाँ थी ? Where were your cow ?
वे यहाँ क्यों थे ? Why were they here ?
मेरा घर कहाँ था ? Where was my house ?

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें